Eko Tejas E-Dyroth: बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कारन कई कंपनी इलेक्ट्रिक विहकल लॉन्च करते जा रही है, ऐसे में Eko Tejas E-Dyroth ने धाकड़ एंट्री ली है, यह इलेक्ट्रिक बाइक बजट में बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ अच्छी रेंज भी ऑफर कर रही है।
यदि आप इस परफेक्ट इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते है तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, क्युकी आज के इस लेख में हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी विस्तार से देने वाले है। आपको बाइक की सभी जानकारी निचे देखने के लिए मिल जाएगी।

Eko Tejas E-Dyroth
Eko Tejas E-Dyroth के डिजाइन की बात करे तो कंपनी ने शहरी और ग्रामीण दोनों जगह के अनुसार इसे उपयोगी बनाया है, कपनी ने इसमें एरोडायनामिक बॉडी, मजबूत स्टील फ्रेम और स्टाइलिश ग्रैफिक्स जोड़े है, जो हर उम्र के व्यक्ति को अपनी और आकर्षित करती है। इसके साथ ही बाइक में एलईडी हेडलाइट, डीआरएल (डे-टाइम रनिंग लाइट), एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर शामिल किये गए है।
Eko Tejas E-Dyroth बाइक के फीचर्स
Eko Tejas E-Dyroth बाइक में कई स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं। बतादे की इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बैटरी इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, रिमोट लॉक/अनलॉक, हैंड ब्रेक अलर्ट और कॉल/मैसेज नोटिफिकेशन, फुल डिजिटल डिस्प्ले, रिवर्स मोड और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड फीचर्स जोड़े है।
Eko Tejas E-Dyroth बाइक की बैटरी
Eko Tejas E-Dyroth बाइक में कंपनी ने जबरदस्त 72V, 4kW इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है जिससे अधिकतम 100km/h की रफ्तार मिलती है और हा इस बाइक में 300km की रेंज मिलती है। इसके साथ में बाइक में Li-ion बैटरी पैक दिया गया है जिसे आप फ़ास्ट चार्जिंग के साथ केवल 4–5 घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे।
Eko Tejas E-Dyroth बाइक के ब्रेक्स, सस्पेंशन और स्टोरेज
Eko Tejas E-Dyroth बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिसके साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक शामिल हैं, जो ABS सपोर्ट के साथ आता है। इसक साथमे आरामदायक सीटिंग कैपेसिटी दी गई है जो पीछे की और लोडिंग स्पेस के साथ आता है।
Eko Tejas E-Dyroth की कीमत
Eko Tejas E-Dyroth बाइक को आप भारतीय बाजार में ₹34,999 की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। पुरे पैसे ना होने पर आप इसे केवल 10% डाउन पेमेंट और आसान ईएमआई प्लान के साथ खरीद पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक बाइक से सम्बंधित और जानकारियों के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल साइट या उनके नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते है।